सनातन न्यूज़
- 04-Feb-2025
- By : नीलकंठ सेवा संस्था
धर्म संसद आयोजक नीलकंठ महाराज ने महाकुंभ प्रयागराज बसंत पंचमी के अवसर किया अमृत स्नान
प्रयागराज। बसंत पंचमी (Basant Panchami) पर महाकुंभ (Maha Kumbh) के तीसरे (third ) अमृत स्नान (Amrit Snan) पर ब्रह्म मूर्हत के साथ सुबह लगभग चार बजे से साधु संतों का स्नान शुरु हुआ। जो सुबह तक जारी रहा। कल से ही तीसरे अमृत स्नान पर लाखों संख्या में
“महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान में आज 3 करोड़ बसंत डुबकियां.”
श्रद्धालुओं का हुजुम जुटना शुरु हो गया था।
महाकुंभ प्रयागराज में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा है पूरे देश के संत महात्मा बसंत पंचमी में अमृत स्नान किया। साथ ही नीलकंठ महाराज ने भी श्रद्धालुओं के साथ अमृत स्नान कर पूजा अर्चना की।