सनातन न्यूज़
- 30-Nov-2024
- By : Reporter
बंगलादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हर हिंदू आवाज उठाए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हस्तक्षेप करे:· नीलकंठ महाराज
धर्म संसद आयोजक एवं श्री नीलकंठ सेवा संस्था छत्तीसगढ़ संस्थापक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार से बांग्लादेश के हिंदुओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है निंदनीय है हम बांग्लादेश सरकार की निंदा करता है। और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से निवेदन करते है कि बांग्लादेश में हस्तक्षेप करे संयुक्त राष्ट्र संघ को भी आगे आना चाहिए ।
नीलकंठ महाराज ने विपक्ष से भी कहा कि जब हिंदुओ के ऊपर जिहादियों द्वारा अत्याचार किया जाता है तब सारा विपक्ष मैं हो जाता है वही किसी जिहादी के ऊपर यदि उंगली उठ जाए तो सभी सेकुलर नेता छाती पीट कर रोने लगते है।
राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव क्यों कौन है। आज इन सभी
“बांग्लादेश पर सेक्युलर नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, खड़गे, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे मौन क्यों जब हिंदुओ पर बात आती है इन्हें सांप सुध जाता है.”
सेकुलर नेता को सांप सिंह गया है
ओवैसी भाई चारा की बात करता है जब हिंदुओ पर बात आती है तो चुप हो जाता है और वही जब किसी मुस्लिम पर बात आएगी तो ये भी रोना रोते है पर आज सब मौन है
जम्मू कश्मीर के मामले में भी ये सब मौन थे, पश्चिम बंगाल में भी जब हिंदुओ के घर जलाए जा रहे थे तब भी मौन थे आज बांग्लादेश में हिंदुओ के साथ जो हो रहा है उसमें भी मौन है
नीलकंठ महाराज ने सभी हिंदुओ से अपील की है कि बांग्लादेश सहित जहां भी हिंदुओं के साथ अत्याचार जिहादियों द्वारा हो रहा है आप सभी आवाज बनकर आगे आए और इसका कड़ा विरोध करे।