सनातन न्यूज़
- 09-Jan-2025
- By : Reporter
नीलकंठ महाराज ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को महाकुंभ प्रयागराज के लिए आमंत्रित किया
13 जनवरी में से प्रयागराज में महाकुंभ प्रारंभ हो रहा है जो कि विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है इसमें पूरे देश के संत महात्मा एक माह कल्पवास करते है इस बार का जो महाकुंभ है 144 साल बाद पूर्ण महाकुंभ लगा है इस कुंभ में देश विदेश से लोग आ रहे है अनुमानित
“दिव्य कुम्भ महाकुंभ प्रयागराज 2025.”
50 करोड़ लोग के स्नान करने का अनुमान लगाया जा रहा है।
प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ से श्री नीलकंठ सेवा संस्था का भी आश्रम बना है जहां यज्ञ भंडारा निरंतर चलेगा। नीलकंठ महाराजने महाकुंभ में आने के लिए उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा को आमंत्रित किया है।