सनातन न्यूज़

- 24-Apr-2025
- By : Reporter
सौगात ए मोदी का रिटर्न गिफ्ट आतंकवादियों ने मोदी जी को दिया है।
सौगात ए मोदी का रिटर्न गिफ्ट आतंकवादियों ने मोदी जी को दिया है।
हम ढाबा मालिक का नाम पूछ ले तो साम्प्रदायिक है और वो नाम पूछ कर गोली तक मार दे तो भी.... आतंकवाद का कोई धर्म नही होता।
धर्म संसद आयोजक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी ने बड़ा बयान दिया है कश्मीर में आतंकवादी को लेकर। कहा कि सौगात ए मोदी जो ईद में मुस्लिम समुदाय को किट बाटे थे उसी का रिटर्न गिफ्ट दिया है आतंकवादियों ने मोदी जी को धर्म पूछ पूछ कर मारा गया हिन्दुओ को उसके बाद भी कुछ सेक्युलर नेता और मुस्लिम समुदाय के लोग कहते है आतंकवादी का कोई धर्म
“धर्म पूछ पूछ कर मारा गया हिन्दुओ को .”
नही होता।
नीलकंठ महाराज ने कहा कि हिन्दुओ अब जाग जाओ और कितना सहोगे एक हो जाओ। जम्मू कश्मीर से पलायन हुए, पश्चिम बंगाल से पलायन हुए, संभल से हुए अन्य कई राज्यो के गॉव से हुए और कहा कहा भागोगे। एक समय ऐसा आएगा देश छोड़ के भागना पड़ जायेगा। कायर मत बनो डट के सामना करो।
मोदी जी से निवेदन है कि पाकिस्तानियो के घर मे घुस कर आतंकवादियों को मारे तभी इंसाफ मिलेगा शहीदों को।
सेक्युलर नेता अभी भी मुस्लिमो के लिए सफाई पर सफाई दिए पड़े है जब कि देख रहे है हिन्दू मारे जा यह है।