सनातन न्यूज़
- 25-Nov-2024
- By : Reporter
सभी हिंदू जम्मू कश्मीर के हिंदुओं के लिए आवाज़ उठाएं कश्मीर के बाद जम्मू से हिंदुओ को पलायन करने के लिए किया जा रहा मजबूर :· नीलकंठ महाराज
धर्म संसद आयोजक एवं श्री नीलकंठ सेवा संस्था संस्थापक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी महाराज ने जम्मू कश्मीर के वर्तमान सरकार उमर अब्दुला सरकार के ऊपर आरोप लगाया है कि कश्मीर के बाद अब जम्मू में रह रहे शरणार्थी को वहां की सरकार पलायन करने में मजबूर कर रही है।
बता दे कि 1990 की दशक में कश्मीर से जो हिंदू पलायन करके जम्मू में आए और अपने ही देश में शरणार्थी बनकर रह रहे हिंदुओ को अब जम्मू से भी पलायन करने में मजबूर होना पड़ रहा है वहां की मौजूदा उमर अब्दुला की सरकार ने आदेश जारी किया कि जम्मू में शरणार्थी की दुकानों को हटाया जाए।
नीलकंठ महाराज ने कहा कि अपने ही देश में जम्मू में हिंदू शरणार्थी बनकर रह रहे है कोई नेता या कोई सरकार उनकी सुध नहीं ले रही यहां तक कांग्रेस पार्टी वाले जो हिंदू मुस्लिम भाई भाई के राग लापते है वो जम्मू के हिंदुओं के विषय में बोलने में बचते है आज जम्मू के शरणार्थी हिंदू छोटा मोटा अपना व्यवसाय चला कर अपना जीवन व्यापन कर रहे है अब उसमें भी अब्दुला सरकार सेंध मार रही है उनकी दुकान उनकी झोपडी को वहां से हटा रही है।
नीलकंठ महाराज ने कहा बागेश्वर वाले सनातन पदयात्रा निकाल रहे है उससे कांग्रेसी
“इनको बंटेंगे तो कटेंगे के नारे से बहुत तकलीफ है वहीं जिहादी सर तन से जुदा करने के नारे लगाते है तो बोलती बंद हो जाती है.”
नेता को तकलीफ है वहीं जम्मू में हिंदुओ को निकाला जा रहा है उससे उनको कोई तकलीफ नहीं है
बांग्लादेश, पाकिस्तान में हिंदुओ के साथ अत्याचार हो रहा है वो सेक्युलर हिंदुओ और इस्लामिक दलालों को नहीं दिखता कांग्रेस के नेता को नहीं दिखता वही फिलिस्तीन में मुस्लिम के साथ जो होरा उसके लिए यही लोग भारत में छाती पीटते है।
पश्चिम बंगाल के हिंदुओं की कोई सुध नहीं ले रहा, साउथ के हिंदुओं की कोई सुध नहीं ले रहा ऐसे भारत में कई राज्य है जहां हिंदू प्रताड़ित है उनकी कोई आवाज नहीं उठाता सेकुलर को इसमें तकलीफ नहीं होती। सेक्युलर को तब तकलीफ होती है जब सनातन जोड़ो पद यात्रा निकलती है, दिल्ली में वक्फ बोर्ड के समर्थन में लाखों की भीड़ मुस्लिम की इकठ्ठा होती है तब इनको तकलीफ नहीं होती इनको तकलीफ तब होती है जब हिंदू जोड़ो पद यात्रा निकलती है। छत्तीसगढ़ में 26 दिसंबर 2021 धर्म संसद हुआ सभी कांग्रेसी छाती पीटने लगे। वहीं 30 दिसंबर 2021 को मुस्लिम धर्म संसद रायबरेली में हुआ और हिंदुओ के खिलाफ जहर उगला गया तब ये मौन हो गए।
इनको बंटेंगे तो कटेंगे के नारे से बहुत तकलीफ है वहीं जिहादी सर तन से जुदा करने के नारे लगाते है तो बोलती बंद हो जाती है