सनातन न्यूज़
- 26-Nov-2024
- By : Reporter
सभी हिंदुओ को देखना चाहिए साबरमती एक्सप्रेस फिल्म, सेक्युलर हिंदुओ से भी निवेदन है कि ये फिल्म देखे, गोधरा कांड की सच्चाई हर हिंदू को पता चले:· नीलकंठ महाराज
धर्म संसद आयोजक एवं श्री नीलकंठ सेवा संस्था छत्तीसगढ़ संस्थापक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी महाराज ने रायपुर स्थित सिटी सेंटर मॉल में देखा साबरमती एक्सप्रेस फिल्म।
नीलकंठ महाराज ने कहा कि यह फिल्म सभी हिंदुओ को देखनी चाहिए और खास कर सेक्युलर हिंदुओ को भी दिखाए यह फिल्म
“सभी हिंदुओ को साबरमती एक्सप्रेस फिल्म देखे, खासकर सेक्युलर हिंदू भी देखे, गोधराकंड की सच्चाई सब को पता रहनी चाहिए.”
गोधरा कांड की सच्चाई सभी हिंदुओ को पता चलनी चाहिए। जो भाईचारा की बात करते है वह देखे कैसे राम सेवकों को जलाया गया। जिहादियों द्वारा कितनी तैयारी से ये लोग ने निर्देश हिंदुओ को साबरमती एक्सप्रेस के s6 डब्बे में आग लगाई। यह फिल्म देख रोंगटे खड़े कर देंगे।