सनातन न्यूज़
- 04-Jan-2024
- By : नीलकंठ सेवा संस्था
अयोध्या से आए आमंत्रण पत्र एवं अक्षत को सभी सनातानियो को देकर 22 जनवरी को अपने घर को दिए से रोशन करने की नीलकंठ महाराज कर रहे अपील
अयोध्या में प्रभु श्री राम के जन्म स्थली में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है अयोध्या पूरे भारत देश के हिंदुओ का केंद्र बिंदु बन चुका है सभी सनातानियो की आस्था उस स्थान से जुड़ी है। आज सभी सनातानियो के अंदर एक उत्साह देखने को मिल रहा है। उसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सनातनी योद्धा नीलकंठ महाराज आज से सभी सनातानियो को आमंत्रित करने
“सभी सनातनी अपने घर में रहकर मनाए दिवाली.”
घर से निकल गए है। हर बस्ती, कॉलोनी में जाकर सभी सनातानियो को अयोध्या से आए आमंत्रण पत्र एवं अक्षत वितरण कर 22 जनवरी को अपने घर को दिए से रोशन करने की कर रहे अपील। दीपावली की तरह धूम धाम से उत्सव मनाने को सनातानियो से कहा जा रहा है। साथ में संजय जोशी ,राजेश पांडेय, संदीप जंघेल, आशीष आहूजा, सोहन, गौतम जंघेल, हेमंत आदि उपस्थित रहे