सनातन न्यूज़
- 31-Dec-2023
- By : नीलकंठ सेवा संस्था
धर्म संसद 2021 की टीम फिर से हो रही एकजुट विधायक पुरंदर मिश्रा से की मुलाकात, हो सकता है कोई बड़ा आयोजन
धर्म संसद आयोजक टीम बैठक प्रारंभ हो गई है अभी दो दिन पहले पुजारी पार्क के मालिक संतोष पुजारी जी के साथ धर्म संसद आयोजक टीम की बैठक हुई थी फिर विधायक पुरंदर मिश्रा के साथ भी मुलाकात हुई है बताया जा रहा है की धर्म संसद आयोजक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी महाराज पूरी टीम को फिर से इकट्ठा करने में लगे है जो धर्म संसद 2021 में जुड़ कर एक बड़ा आयोजन किया था। बता दे की 25/26 दिसंबर 2021 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रावण भाटा मैदान में श्री नीलकंठ सेवा संस्था द्वारा धर्म संसद का आयोजन हुआ था जिसमे पूरे भारत देश के संत महात्मा एकत्रित हुए थे। उसी आयोजन में कालीचरण महाराज ने महात्मगंधी को मंच से अपशब्द कहा था फिर महंत रामसुंदर दास ने धर्म संसद
“सनातन एकजुटता को लेकर कर सकते है आयोजन.”
का बहिष्कार कर दिया था जिसको लेकर खूब बवाल हुआ था पूरे देश में इस आयोजन को लेकर चर्चा रही है कालीचरण को उसके बाद जेल हो गया था फिर नीलकंठ महाराज सरकार के खिलाफ मैदान में उतर गए थे नीलकंठ महाराज केवल एक ही बात को लेकर आंदोलन करते आए की जब नंदकुमार बघेल भगवान राम को अपशब्द कह रहा था तब उसके ऊपर राष्ट्रद्रोह की धारा क्यों नहीं लगाई गई क्या भगवान राम से बड़ा महात्मा गांधी है क्या? तीन माह बाद कालीचरण जेल से छूटे थे। कयास लगाया जा रहा है की सनातन को लेकर कोई आयोजन जल्द ही हो सकता है। बैठक में नीलकंठ महाराज एवं संतोष पुजारी के अलावा आयोजक समिति के वरिष्ठ विजय शंकर पांडेय, दसरथ शुक्ला, धीरेंद्र शुक्ला, अशोक तिवारी, साध्वी सौम्या,राजकुमार यदु, अजय त्रिपाठी, उज्ज्वल मिश्रा, विवेक मिश्रा, अंकित जैन आदि उपस्थित रहे।