सनातन न्यूज़
- 14-Jan-2024
- By : Reporter
श्री नीलकंठ सेवा संस्था ने मकर संक्रांत के दिन रायपुर रेलवे स्टेशन में खिचड़ी वितरण किया।
श्री नीलकंठ सेवा संस्था (महादेव की रसोई) द्वारा मकर संक्रांत के उपलक्ष्य में रायपुर रेलवे स्टेशन में खिचड़ी वितरण किया। संस्था के संरक्षक सच्चिदानंद उपासने एवं सोमेश
“महादेव की रसोई द्वारा किया गया खिचड़ी वितरण.”
तिवारी ने अपने हाथो से खिचड़ी का वितरण किया।
साथ में साध्वी सौम्या, रिचा मिश्रा, उज्ज्वल मिश्रा, संजय पांडेय आदि उपस्थित रहे |