सनातन न्यूज़
- 23-Nov-2024
- By : Reporter
धर्म सुरक्षित नहीं तो कुछ भी सुरक्षित नहीं, कश्मीरी पंडित हिंदू अपने ही देश में शरणार्थी बनकर रह रहे, उनकी कोई बात नहीं कर रहा :· नीलकंठ महाराज
धर्म सुरक्षित नहीं तो कुछ भी सुरक्षित नहीं आने वाली हमारी पीढ़ी भी कोसेगी हमें
पैसा कमाया
सिंध में सिंधीयो ने ,
1947 में जब धर्म सुरक्षित न रहा तो सब छोड़कर भागना पड़ा सिंध से
पाकिस्तान में हिंदू संगठन नहीं rss नहीं वहां कौन हिंदू मुस्लिम कर रहा है? हिंदू बहन बेटियों की इज्जत लूटी जा रही घर से उठा कर जबरन निकाह किया जा रहा।
पैसा कमाया
कश्मीर में पंडितों ने ,
बाद में केसर के खेत छोड़ कर भागना पड़ा कश्मीर से....
आज अपने ही देश में कश्मीरी
“पश्चिम बंगाल, दक्षिण भारत, और भी अन्य राज्य में हिंदुओ की स्थिति अच्छी नहीं है। पाकिस्तान में हिंदू खत्म हो गए। बांग्लादेश में हिंदू पलायन को मजबूर.”
पंडित शरणार्थी बनकर रह रहे है। कोई उनकी सुध नहीं ले रहा है
जूट व्यापारियों ने खूब पैसा बनाया बंगाल में ,
बाद में मालूम पड़ा की बंगाल तो उधर रह गया ये तो पूरब पाकिस्तान (1971 से बांग्लादेश) है तो भागना पड़ा बांग्लादेश से
बंगलादेश में rss नहीं वहां कौन हिंदू मुस्लिम कर रहा वहां हिंदू क्यों मारे जा रहे?
पैसा कमाओ अच्छी बात है
.... लेकिन धर्म व सुरक्षा में भी लगाओ.....
धर्म और देश के लिए सुबह 1 घंटा समय भी दो
वरना सारा कमाया छोड़ भागने को तैयार रहो......