सनातन न्यूज़
- 18-Nov-2024
- By : Reporter
15 मिनट क्या 15 दिन देते है, पूरी तैयारी से आओ तुम्हारे लिए तो हमारे नागा साधु ही काफी है पहले इनसे तो निपट लो । हम हिंदू भी पूरी तैयारी से है :– नीलकंठ महाराज
धर्म संसद आयोजक एवं श्री नीलकंठ सेवा संस्था संस्थापक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी महाराज ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। 15 मिनट नहीं, हम आपको पंद्रह दिन देते हैं। आप अपनी पूरी तैयारी के साथ आएं। आपकी चुनौती हमने स्वीकार कर ली है।
आप 15 मिनट मांग रहे हैं। हमारे लिए सिर्फ 5 मिनट काफी हैं। देशभर में नागा संप्रदाय के इतने संत हैं कि 5 मिनट में आपका काम तमाम होने में समय नहीं लगेगा। संत एक हाथ में शास्त्र और दूसरे में शस्त्र रखते हैं। हमारे नागा साधु ही बहुत है तुम्हारे लिए।
नीलकंठ महाराज ने ये बात हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ ओवैसी के '15 मिनट' वाले बयान पर पलटवार करते हुए कही, जो उन्होंने महाराष्ट्र में बुधवार को दिया।
महाराष्ट्र के सोलापुर में चुनाव प्रचार के दौरान ओवैसी मोबाइल और घड़ी दिखाते हुए बोले, 'अभी कितना टाइम हुआ है... 15 मिनट।' ये कहते हुए ओवैसी ने अपना मुंह पकड़ लिया और बोले, 'सॉरी।' फिर उन्होंने कहा कि अभी 9 बजकर 45 मिनट हो रहे हैं। मीडिया वालों, घड़ी चेक कर लो तुम्हारी भी।' ओवैसी ने इसे चुनाव प्रचार के टाइम खत्म होने में 15 मिनट बाकी होने से जोड़ दिया जबकि यह उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की भड़काऊ टिप्पणी थी।
छोटे भाई अकबरुद्दीन ने 2012 में दिया था विवादित बयान दरअसल, 15
“हम हिंदू तैयार है आ जाओ वन टू वन एक बार हो ही जाए।.”
मिनट वाली टिप्पणी सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के उस भड़काऊ भाषण का हिस्सा थी, जो उन्होंने 2012 में दिया था। अकबरुद्दीन ने कहा था, '100 करोड़ हिंदुओं की तुलना में मुसलमानों की संख्या 25 करोड़ है। देश से 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, पता चल जाएगा कौन ताकतवर है।'
इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। मामला कोर्ट भी गया था। हालांकि, 2022 में अकबरुद्दीन को मामले में बरी कर दिया गया था।
नीलकंठ महाराज बोले-इनकी सभा बैन होनी चाहिए महाराज ने वीडियो में कहा, 'जो भी आएगा, वह कटेगा निश्चित रूप से। वे अपनी प्रजाति के लोगों को उकसाते हैं और देश में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का काम करते हैं। उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। इनकी सभा बैन होनी चाहिए क्योंकि ये भारत की अखंडता, संप्रभुता को खत्म करने के लिए तत्पर हैं। 15 मिनट पुलिस हटाने की बात कर रहे हैं तो भई, हटी हुई है पुलिस...आप तो अपना काम करने के लिए निकलें। महाराणा प्रताप और शिवाजी की संतान सारी गंदगी खत्म कर देगी।
नीलकंठ महाराज ने कहा कि अगर कोई हिंदू इस विषय पर बोलता तो शायद उसके ऊपर एफआईआर दर्ज हो जाती। इस्लाम के विरुद्ध कोई हिंदू बोलता तो उसका सर कलम कर दिया जाता लेकिन ये दो लोग बार-बार देश में साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने का काम कर रहे हैं। इन पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।