सनातन न्यूज़
- 11-Nov-2024
- By : Reporter
महाराष्ट्र में होने जा रहा विधानसभा चुनाव सनातनी हिन्दू सावधान, उलेमा बोर्ड ने मुसलमानों के लिए 17 मांगे शरद पवार, उद्धव ठाकरे के सामने रखी सरकार आने पर करेंगे पूरी:– नीलकंठ महाराज
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड (AIUB) ने महाविकास अघाड़ी (MVA) को समर्थन देने के लिए मुस्लिमों को 10 फीसदी आरक्षण, RSS पर बैन जैसी 17 शर्तें रखी हैं। बोर्ड ने 7 नवंबर को NCP (SP) चीफ शरद पवार, शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को चिट्ठी लिखी।
चिट्ठी में उलेमा बोर्ड ने कहा है कि अगर महाराष्ट्र में MVA की सरकार बनती है तो वे वक्फ बिल का विरोध करें। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर बैन लगाएं। बोर्ड ने महाराष्ट्र में मुस्लिमों के लिए 10% आरक्षण और मुस्लिमों के खिलाफ बयान देने वाले भाजपा विधायक नीतिश राणे जैसे नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है।
उधर धर्म संसद आयोजक नीलकंठ त्रिपाठी महाराज ने
“शरद पवार, उद्धव ठाकरे, को अब मुस्लिम धर्म अपना लेना चाहिए। हिन्दू बनकर हिन्दुओ के साथ छलावा कर रहे।.”
कहा कि जमीयत उलेमा हिन्द की इन 17 मांगों में महाविकाश अगाड़ी कैसे सहमति दे सकती । सत्ता में मदहोश शरद पवार, उद्धव ठाकरे ने हिन्दुओ सनातन धर्म के विषय मे एक बार भी नही सोचा। शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, राहुल गांधी को अब मुस्लिम धर्म अपना लेना चाहिए। जब मुसलमान की इतनी चिंता है इनको मुस्लिम वोट से ही मतलब है हिन्दुओ की कोई चिंता नही है
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों पर सिंगल फेज में 20 नवंबर को चुनाव होंगे। रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा। भाजपा महायुति गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। भाजपा ने 148, शिंदे गुट ने 80, अजित गुट ने 53 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। बाकी सीटें छोटे दलों को दी हैं।