सनातन न्यूज़
- 02-Nov-2024
- By : Reporter
अटल श्रीवास्तव को हम चुनौती देते है कि बहुत जल्द ही छत्तीसगढ़ भगवामय होगा तुमको या तो छ ग़ पलायन करना होगा या सनातन के लिए काम करना पड़ेगा:· नीलकंठ महाराज
धर्म संसद आयोजक एवं श्री नीलकंठ सेवा संस्था संस्थापक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी ने कहा कि काँग्रेस के नेता को इस्लाम और क्रिश्चन शांति दूत लगते है भगवा को ये आतंकवाद से जोड़ते है। इन कांग्रेसियों को कभी पत्थर बाजी, लव जिहाद, आतंकी हमला, थूकना, मूतना, हिन्दुओ को पलायन करने में मजबूर करने वाली घटना के समय इनके आंख में पट्टी बंध जाती है जैसे ही हिन्दू की कोई बात आई तो ये बिल बिला के बाहर आते है।
नीलकंठ महाराज ने चुनौती देते हुए कहा की अटल श्रीवास्तव को हम चुनौती देते है कि बहुत जल्द ही छत्तीसगढ़ भी भगवामय होगा। तुमको यहाँ से पलायन करने पड़ेगा या सनातन के लिए काम करना होगा।
इसमें बिशप डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़ के सुषमा कुमार के साथ ही कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव शामिल होने वाले थे। इस पर हिंदूवादी संगठनों को धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी रतनपुर में चर्च बनाने का विरोध करते हुए। हिंदूवादी संगठन ने जमकर हंगामा किया।
गांव वालों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे विधायक अटल श्रीवास्तव।
गांव वालों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे विधायक अटल श्रीवास्तव।
कोटा विधायक पर शह देने का आरोप
रतनपुर में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर तनाव गहराने लगा है। मां महामाया की नगरी रतनपुर के बंगालभट्टा गांव में आदिवासी समुदाय के प्रार्थना भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध किया।संगठन का आरोप है कि इस कार्यक्रम के जरिए धर्मांतरण को बढ़ावा देने की साजिश
“कांग्रेस के नेता को आखिर भगवा रंग सनातन से इतना नफरत क्यों है.”
रची जा रही थी, जिसके चलते आयोजन को स्थगित करना पड़ा।
वहीं, हिंदूवादी संगठनों ने इस विरोध का मोर्चा संभाला। उन्होंने प्रशासन पर धर्मांतरण की गतिविधियों की अनदेखी करने और स्थानीय विधायक पर शह देने का आरोप लगाते हुए सरकारी जमीन चर्च बनाने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
अगली बार गांव में घुसने से पहले सोचें- अटल श्रीवास्तव
इस घटना के बाद बुधवार को ग्राम पुड़ु के सरपंच पति सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव से मिलने पहुंचे। जिसके बाद विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां विधायक श्रीवास्तव ने प्रशासनिक अधिकारी से कहा कि, इस तरह से प्रशासन की अनुमति के बिना गांव में घुसना और कार्यक्रम का विरोध करना गलत है।
पुलिस से भी शिकायत कर की एफआईआर की मांग। -
पुलिस से भी शिकायत कर की एफआईआर की मांग।
धर्म गुरु बागेश्वर धाम सीएम हाउस आ सकते हैं, तो पास्टर क्यों नहीं आ सकते
विधायक अटल श्रीवास्तव ने एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा से भी मुलाकात कर शिकायत की। उन्होंने कहा कि जब धर्म गुरु बागेश्वर धाम सीएम हाउस आ सकते हैं, तो पास्टर क्यों नहीं आ सकते। सबको धर्म और प्रार्थना की आजादी है। कोई भगवा पहन कर गुंडागर्दी करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस तरह से विरोध प्रदर्शन किया। कोटा क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भगवा आतंकवाद यहाँ नही चलेगा।