सनातन न्यूज़
- 05-Nov-2024
- By : Reporter
महाकुंभ में गैर हिंदुओ का प्रवेश वर्जित करे यूपी सरकार। दुकानों में लगाए प्रतिबंध, हम अखाड़ा परिषद की मांग समर्थन करते है:– नीलकंठ महाराज
प्रयागराज में होने जानरहे महाकुंभ की तैयारी जोरो से चल रही है। उसी बीच अखाड़ा परिषद ने यूपी सरकार से मांग की है कि महाकुंभ क्षेत्र में गैर हिंदुओ को दुकान को प्रतिबंध करे।
समर्थन में धर्म संसद आयोजक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी महाराज ने भी कहा कि हम अखाड़ा परिषद का समर्थन करते है क्योंकि अभी लगातार देखने मिल रहा है कि खाने पीने की सामग्री हो या पूजन सामग्री सभी में जिहादी थूक कर, मूत कर हिंदुओ को बेच रहे है
“महाकुंभ में गैर हिंदुओ का प्रवेश वर्जित करे यूपी सरकार.”
और महाकुंभ हिंदुओ के साधना का समय रहता है वहां सनातनी एवं संत महात्मा महीना भर साधना करते है और साधना को खंडित करने के लिए गैर हिंदू कुंभ मेले में भी ऐसा कृत्य कर सकते है इसीलिए यूपी सरकार को ध्यान देना चाहिए और गैर हिंदुओ को महाकुंभ में प्रवेश वर्जित करे और उनके दुकान लगाने में भी प्रतिबंध लगाए साथ ही उस क्षेत्र के आस पास में मांस मदिरा की दुकान को भी जब तक महाकुंभ चल रहा हो बंद करवाए सरकार।