सनातन न्यूज़
- 28-Oct-2024
- By : Reporter
अंध विश्वास में न पड़े हिंदू, जल्दी फल प्राप्ति के चक्कर में हिंदू गलत बाबाओं के हाथ लगते है और परिवार नाश कर देते है:· नीलकंठ महाराज
आस्था और अंध विश्वास को लेकर परिचर्चा में शामिल हुए धर्म संसद आयोजक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी महाराज ने बताया कि हिन्दू जल्द फल प्राप्ति के चक्कर में गलत बाबाओं के हाथ लग जाते है और और वो अपना परिवार पैसा बरबाद कर बैठते है।
नीलकंठ महाराज ने बताया कि आज कल कई लोग धर्म को धंधा बना लिए है कही किसी के अंदर माता आ रही है झूप रहे है तो कोई जादू टोना करके पैसे कमा रहा है जबकि
“ लोग धर्म को धंधा बना लिए है.”
शास्त्र कहता है की यदि आप के कर्म अच्छे है तो फल भी अच्छे मिलेंगे। शास्त्री में कर्म को प्रधान माना गया है।
यदि आप के जीवन में कष्ट लिखा है तो उस कष्ट को भुगतना तय है यदि आप अपने भगवान , कुल देवता पर विश्वास रखते है और पूजा पाठ नित्य करते है तो आप की जो परिशानिया है उससे निपटने के रास्ते आसान हो जाते है। अंध विश्वास में जाकर कष्ट को आमंत्रण न दे हिंदू।