सनातन न्यूज़
- 26-Oct-2024
- By : Reporter
न्यूज सोशल मीडिया में घटनाए देखने के बाद भी हिंदू लड़किया सतर्क नहीं हो रही फंस रही लव जिहाद के जाल में:·नीलकंठ महाराज
दिल्ली की युवती की हत्या के मामले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोपी मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर युवती को प्यार के जाल में फंसाया। गर्भवती होने के बाद जब युवती शादी के लिए कहा तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं, शुक्रवार को पीजीआईएमएस रोहतक में डॉक्टरों के बोर्ड ने युवती के शव का पोस्टमार्टम किया।
सलीम ने अपना नाम संजू धर्म हिंदू बताकर सोनिया को प्रेम जाल में फंसाया था। इसी बीच सोनिया गर्भवती भी हो गई। गर्भवती होने के कारण वह सलीम उर्फ संजू पर शादी करने का दवाब बना रही थी। जबकि सलीम, शादी से इनकार कर रहा था। ऐसे में सलीम ने सोनिया उर्फ सोनी को हत्या की साजिश रच दी। 20 अक्टूबर को करवा चौथ के दिन सोनी को घूमाने के बहाने घर से बुलाया। गला घोट कर मार कर खेत में दफना दिया।
धर्म संसद आयोजक नीलकंठ महाराज ने कहा कि जिस प्रकार से लव जिहाद की घटना बढ़ती जा रही है यह हम हिंदुओ के लिए अच्छी खबर नहीं है नीलकंठ महाराज ने कहा कि सोशल मीडिया में लव।जिहाद की इतनी घटनाए सामने आ रही है
“लव जिहाद की घटना बढ़ती जा रही है यह हम हिंदुओ के लिए अच्छी खबर नहीं है.”
उसके बाद भी हिंदू लड़किया सतर्क नहीं हो रही है कुछ लड़किया धोखे से फसती है जैसे संजू बोलकर जाल में फसता है बाद में सलीम निकलता है और फिर छत्तीस टुकड़ों में पाई जाती है तो कई युवतियां जानबूझ कर उनके जाल में फसती है की मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है बाद में वो भी छत्तीस टुकड़ों में पाई जाती है
इसमें बहुत हद तक गलती उन युवतियों के मातापिता की है जो अपनी बेटी के तरफ ध्यान नहीं देते की किससे मिल रही है किससे बात कर रही है और बाद में यही परिणाम आता है की उनकी बेटी लव जिहाद में मारी गई छत्तीस टुकड़ों में उनका शरीर पाया गया। ज्यादातर घर की महिलाओं को बॉलीवुड सीरियल और मोबाइल बर्बाद करके रखा है घर की महिला लोग टीवी और मोबाइल में व्यस्त है बच्चे बाहर क्या कर रहे है उसका कोई सुध नहीं है।
आज हमारे बच्चे पूजा पाठ धर्म ज्ञान से दूर हो चुके है और reels बनाने ki दुनिया में व्यस्त है पूजा पाठ भी यदि करते है तो केवल reels बनाने के लिए आस्था किसिस के अंदर रही ही नही