सनातन न्यूज़
- 16-Oct-2024
- By : Reporter
सदगुरु किशन पूरी वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में संत शोभायात्रा में शामिल हुए धर्म संसद आयोजक नीलकंठ महाराज
छत्तीसगढ़ रायपुर लाखेनगर स्थित दुर्गा माता मंदिर के महंत स्वामी अनंतनपुरी गोस्वामी द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सतगुरु किशन पूरी वार्षिक महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया। तीन दिन से सालासर धाम में भव्य आयोजन भजन संध्या चल रहा है। भारत देश के बड़े बड़े भजन गायक ने अपनी प्रस्तुति दी।
“Raipur सालासर धाम में सदगुरु किशन पूरी वार्षिक महोत्सव रात्रि भजन संध्या में नीलकंठ महाराज उपस्थित हुए।.”
style="text-align: center;">
इसी उपलक्ष्य में संत शोभायात्रा निकाली गई जिसमे मुख्य रूप से शोभायात्रा में धर्म संसद आयोजक एवं श्री नीलकंठ सेवा संस्था के संस्थापक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी महाराज उपस्थित हुए। शोभा यात्रा के पश्चात रात्रि को सालासर धाम में भजन संध्या में उपस्थित हुए।