सनातन न्यूज़
- 15-Oct-2024
- By : Reporter
रायपुर गुढियारी स्थित मच्छी तालाब हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे नीलकंठ महाराज
रायपुर गुढियारी स्थित मच्छी तालाब हनुमान मंदिर में समाज सेवी बाबुल यादव के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया। जहा रायपुर शहर के समाज प्रमुख समाज सेवी सभी प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे।
धर्म संसद आयोजक एवं श्री नीलकंठ सेवा संस्था संस्थापक पंडित नीलकंठ
“श्री नीलकंठ सेवा संस्था संस्थापक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी महाराज भी प्रभु हनुमान जी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।.”
त्रिपाठी महाराज भी प्रभु हनुमान जी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।
साथ में उपस्थित पंडित सुमन महाराज, सुब्रत गांगुली, नरेंद्र चौबे, शंकर लाल दानवानी, पंडित गुंजन आशीष पांडेय, राहुल यादव, वीरेंद्र यादव, संजय यादव, पंडित अनुराग आदि उपस्थित रहे।