सनातन न्यूज़
- 14-Oct-2024
- By : Reporter
मदरसों पर चादर चढ़ाते, सर रगड़ते लाखो हिंदुओ को देखोगे लेकिन यज्ञ करते कितने हिंदू को देखे हो :– नीलकंठ महाराज
धर्म संसद आयोजक एवं श्री नीलकंठ सेवा संस्था संस्थापक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी महाराज ने रायपुर रायपुर स्थित वृंदावन हाल में सनातन सभा में हिंदुओ को संबोधित करते हुए कहा कि हर 5-10 गाँव के बीच "कोंवेंट" और "मदरसे" हैं पर सैकड़ों सैकड़ों किलोमीटर के बीच कोई "गुरुकुल" नहीं मिलता
हर गली चौराहे पर मजार ,मस्जिद है पर कई कई गांवों के बीच कोई यज्ञशाला नहीं मिलती
मजारों पर चादर चढाते,सर रगड़ते रोज लाखों हिंदू जाते है ,यज्ञ कितने हिंदू करते हैं
????/
नीलकंठ महाराज ने आगे कहा की जींस लटकाए बुड्ढे दिखाई देते हैं ,धोती वाले बाबा अब लुप्त हो गए हैं और हम अभिमान करते हैं कि सनातनियों को कोई मिटा नहीं सकता
वैसे और किस तरह मिटना चाहते हो ????
पग पग भूमि और घर घर से सनातन संस्कृति नष्ट हो गयी पश्चिमी सभ्यता हावी हो गई,क्या अभी कुछ और शेष है ???
हम अपने बच्चो को नवरात्रि जैसे पवित्र पर्व में छोटे कपड़े पहनाकर रात
“हर 4 गांव के बीच मदरसा और कॉन्वेंट स्कूल है पर सैकड़ों किलोमीटर के बीच कोई गुरुकुल नही है.”
भर नाचने के लिए भेज रहे है बेटियां कहा जा रही है किससे मिल रही है परिजन उसका सुध भी नही लेते है।
जिस व्यक्ति के अन्दर सनातन संस्कृति नहीं क्या उसे भी सनातनी कहोगे ????
वो व्यक्ति वो घर सनातनी नहीं जिस के घर गाय ना हो जिस के घर यज्ञ ना हो तुम्हारे अन्दर का
सनातनी उसी दिन मर गया था जिस दिन तुम्हारे घर से "यज्ञ की अग्नि" और "गाय" को निकाल दिया था ,अब तो तुम्हारा कोरा भ्रम है कि तुम सनातनी हो
हम हिंदू झूठा घमंड करते है
ये झूठा भ्रम भी ज्यादा दिन नहीं कर पाओगे हिंदुओ क्योंकि तब तक बहुत देर हो चुकी होगी विधर्मी हमारे ऊपर सिर चढ़ के तांडव करेंगे और हम सेकुलरिज्म का झुनझुना पकड़ के बैठे रहजाएंगे वो हमारी बहन बेटी को हमारे आंखो के सामने उठा के ले जायेंगे और हम देखते रह जायेंगे। कश्मीरी हिंदुओ का हाल क्या हुआ देख ही चुके है।