सनातन न्यूज़
- 09-Oct-2024
- By : Reporter
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से धर्म संसद आयोजक नीलकंठ महाराज ने आगामी आयोजन के लिए के लिए किया आमंत्रित
बता दे कि छत्तीसगढ़ में पुनः धर्म संसद 2025 का आयोजन होने जा रहा है जिसकी तैयारी प्रारंभ हो चुकी है तिथि भी तय हो चुकी है इसकी आयोजक समिति श्री नीलकंठ सेवा संस्था छत्तीसगढ़ है
बता दे की धर्म संसद पूर्व में 2021 में दिसंबर 25,26 को हुआ था इस बार जनवरी 1,2,3 2025 को किया जा रहा है।
संस्थापक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी महाराज ने बताया कि इस बार का धर्म संसद और भव्यरूप से आयोजन की तैयारी चालू हो गई है इस आयोजन के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश मिश्रा एवं सह संयोजक नवीन अग्रवाल रहेंगे।इस आयोजन स्थल को एक संसद सभा के रूप में तैयार किया जा रहा है नीलकंठ महाराज ने बताया कि चारो पीठ के शंकराचार्य एवं 13 अखाड़ा के प्रमुख संत , महामंडलेश्वर, आचार्य रहेंगे। साथ ही बड़े भगवताचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री (बागेश्वर धाम), पंडित प्रदीप मिश्रा,
“ संस्थापक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी महाराज ने बताया कि इस बार का धर्म संसद और भव्यरूप से आयोजन की तैयारी चालू हो गई है इस आयोजन के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश मिश्रा एवं सह संयोजक नवीन अग्रवाल रहेंगे.”
स्वामी रितेश्वर महाराज, पंडित अनिरुद्धाचार्य महाराज को भी बुलाने का प्रयास चल रहा है। इस बार इस आयोजन की अध्यक्षता चारो पीठ के शंकराचार्य करेंगे। धर्म संसद आयोजन में विषय को लेकर बैठक लगातार चल रही है जैसे गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने, हिंदू राष्ट्र को लेकर ऐसे ही सनातन को लेकर कई मुख्य बिंदू में काम चल रहा है।
इसी कड़ी में बद्रीनाथ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी, एवं पूरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद जी को इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया है द्वारिका के एवं श्रृंगेरी मठ के शंकराचार्य जी से संस्था के प्रतिनिधि मंडल भेट करेंगे और इनको आयोजन में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करेंगे। नीलकंठ महाराज जी के साथ नवीन अग्रवाल,नीरज पांडेय, सोनू गोस्वामी, अजय त्रिपाठी, नरेंद्र चौबे, शंकर लाल दानवानी, राजेश पांडेय, आदि ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी से भेट कर आमंत्रित किया।