सनातन न्यूज़
- 08-Oct-2024
- By : Reporter
पंचमी के अवसर में रायपुर शहर के विभिन्न जगह में माता जी के दर्शन किए नीलकंठ महाराज...
नवरात्रि का पर्व चल रहा है रायपुर पूरा देवी मय हो रखा है हर जगह भव्य माता जी के पंडाल सजे हुए है। कई जगह माता जी अलग अलग रूप में विराजमान है पंचमी में भक्तो का हर जगह जमावड़ा रहता है भव्य कार्यक्रम किए जाते है।
“पंचमी के अवसर में रायपुर शहर के विभिन्न जगह में माता जी के दर्शन किए नीलकंठ महाराज.”
/>
धर्म संसद आयोजक एवं श्री नीलकंठ सेवा संस्था के संस्थापक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी महाराज रायपुर शहर की दुर्गा समिति द्वारा कराए जा रहे आयोजन में सम्मिलित होकर माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया । साथ में श्री नीलकंठ सेवा संस्था की टीम से सोनू गोस्वामी, अजय त्रिपाठी, नरेंद्र चौबे भी सम्मिलित हुए।