सनातन न्यूज़
- 06-Oct-2024
- By : Reporter
गौ प्रतिष्ठा आंदोलन में गौ माता को राष्ट्र गौ माता का दर्जा दिलाने के लिए 7 अक्टूबर को सभी हिंदू रायपुर आए: नीलकंठ महाराज
श्री नीलकंठ सेवा संस्था छत्तीसगढ़ के संस्थापक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी महाराज ने सभी हिंदुओ को आव्हान किया है की गौ माता को राष्ट्र गौ माता का दर्जा दिलाने गौ माता की रक्षा के लिया सभी हिंदू आगे आए। बता दे की चारो पीठ के शंकराचार्य द्वारा केंद्र सरकार से मांग की जा रही है की गौ माता को राष्ट्र गौ माता का
“सभी हिंदू गौ प्रतिष्ठा आंदोलन से जुड़े और 7 अक्टूबर को हो रही भव्य जनसभा में ज्यादा से ज्यादा हिंदू पहुंचने की नीलकंठ महाराज कर रहे अपील.”
दर्जा दिया जाए। जिसको लेकर बद्रीनाथ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज जी ने गौ प्रतिष्ठा आंदोलन की अगुवाई कर भारत के प्रत्येक राज्य में गौ ध्वज की स्थापना कर रहे है जिसमे 7 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शंकराचार्य चौक, कमलविहार गेट के सामने। दोपहर 12 बजे गौ ध्वज की स्थापना करने शंकराचार्य जी का आगमन हो रहा है साथ ही दोपहर 1 बजे दीनदयाल ऑडिटोरियम में जनसभा भी लेंगे।