सनातन न्यूज़
- 23-Dec-2023
- By : नीलकंठ सेवा संस्था
जल्द ही छत्तीसगढ़ में होगा हलाल मार्का सर्टिफाइड बंद
प्रेस विज्ञप्ति *छत्तीसगढ़ में हलाल सर्टिफाइड मार्का को बैन करने की उठी मांग* *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को दिया ज्ञापन* *भारतीय अर्थव्यवस्थापर नया आक्रमण?* *हलाल जिहाद?* श्री नीलकंठ सेवा संस्था के संस्थापक *पंडित नीलकंठ त्रिपाठी महाराज जी* ने छत्तीसगढ़ में हलाल सर्टिफाइड को बैन करने की मांग मुख्यमंत्री *माननीय विष्णुदेव साय* एवं उपमुख्यमंत्री *माननीय विजय शर्मा* जी से की है छत्तीसगढ़ में बिक रहे खाद्य सामग्री एवं अन्य कॉस्मेटिक्स प्रोडेक्ट, औषधीय, कपड़े, मांस में हलाल मार्का के प्रोडक्ट बिक रहे है। *जमीयत उलेमा—ए–हिंद हलाल ट्रस्ट* हलाल सर्टिफाइड करती है हिंदुओ का पैसा जमीयत उलेमा हिंद को जाता है जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में नीलकंठ त्रिपाठी महाराज ने हिंदू जनजागृति समिति के साथ मिलकर आवाज़ को उठाई है मीडिया के माध्यम से सभी हिन्दुओ से भी नीलकंठ त्रिपाठी ने अपील
“हलाल मार्का की पूर्णतः जानकारी लेकर होगी कार्यवाही—विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री.”
की है कि अपने अपने स्तर में सरकार से मांग करे। इस संदेश को जन जन तक पहुंचाए और हलाल जिहाद को छत्तीसगढ़ में बंद किया जाए। *उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर इसकी पूर्णतः जाँच करवा कर जल्द ही इसमे कार्यवाही की जाएगी* नीलकंठ त्रिपाठी ने कहा कि *हलाल सर्टिफाइड के आधार पर सुदृढ़ को जाने वाली इस्लामिक अर्थव्यवस्था के षड्यंत्र का विरोध करना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है।* और हम इसे छत्तीसगढ़ में बंद करवा के रहेंगे जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने बैन किया है उसी प्रकार से छत्तीसगढ़ में भी किया जाए। ज्ञापन देने उपस्थित हिंदू जनजागृति से सुनील घनवट, हेमंत, बजरंगदल से अंकित द्विवेदी, मिशन सनातन से मदन मोहन उपाध्याय, साध्वी सौम्या, उज्ज्वल मिश्रा, आदि उपस्थित रहे