सनातन न्यूज़
- 01-Oct-2024
- By : Reporter
हम सब हिंदुओ को एक होकर सनातन विरोधी कानून को खत्म करवाने के लिए सरकार के ऊपर दबाव बनाना चाहिए।
Raipur स्थित वृंदावन हाल मे अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजन रखा गया जिसमे मुख्यातिथि के रूप धर्म संसद आयोजक एवं श्री नीलकंठ सेवा संस्था के संस्थापक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी महाराज उपस्थित हुए। उन्होंने सभी आए अतिथियों को संबोधित करते हुए सभी सनातनियो को एकजुट रहने का निर्देश दिया। साथ ही कहा की परिवार में अपने बच्चो की प्रथम गुरु मां होती है और मां जो संस्कार देती है बच्चा उसी रूप में ढलता है । इसीलिए सभी माताओं से निवेदन करते है की आप अपने अपने बच्चो को सनातन का संस्कार दे प्रतिदिन भगवान का पूजा कर घर से बाहर निकलने बोले तिलक लगाने कलावा को कहे। सनातन संस्कृति से जोड़े तभी हमारा सनातन मजबूत होगा।
नीलकंठ महाराज
“जो पैदा हुए वह हिंदू पैदा हुए बाद में काट, छांट के अपने अपने मत पंथ के हुए:– नीलकंठ महाराज.”
ने कहा कि आज हमारी युवा गलत राह में जा रही है हमारे शोभा यात्रा में शराब पीकर लगभग युवा पहुंचते है यही कारण है की विधर्मी आज हमारे ऊपर हावी हो रहे है सनातन की शक्ति युवा से है युवाओं को भी अपनी आदत सुधारने को कहा है और सनातन के लिए जागरूक होने के लिए प्रेरित किया।
कहा की सनातन धर्म अनादि काल से चला आ रहा है भूमि पर जो भी पैदा हुआ वह हिंदू बनकर पैदा हुआ है बाद में काट छांट कर अपने अपने मत के अनुसार पंथ को अपनाए है।
हम सब हिंदुओ को एक होकर सनातन विरोधी कानून को खत्म करवाने के लिए सरकार के ऊपर दबाव बनाना चाहिए।