सनातन न्यूज़
- 30-Sep-2024
- By : Reporter
रायपुर में सर्व विप्र सम्मेलन संपन्न हुआ 60 से ज्यादा विभिन्न ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष एक मंच में आए
- Raipur स्थित आशीर्वाद भवन में सर्व विप्र सम्मेलन हुआ जिसमे सभी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष हुए एक जुट 60 से ज्यादा संगठन के अध्यक्ष एक मंच में आए। साथ ही सभी राजनीति दल के प्रतिष्ठित नेता भी हुए शामिल सैकड़ों की तादाद में ब्राह्मण इस सभा में शामिल होकर अपनी एकजुटता दिखाई है। इस सभा में सभी ब्राह्मण समाज के अध्यक्षों ने अपनी अपनी बात रखी।
सम्मेलन में मुख्यरूप से धर्म संसद आयोजक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी महाराज भी उपस्थित हुए। नीलकंठ महाराज ने सभी ब्राह्मण समाज के लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है की सभी समाज के सभी संगठन के अध्यक्ष एक मंच में देखने को मिल रहा है कहा
“धर्म संसद आयोजक नीलकंठ महाराज ने किया संबोधित....”
की कौन कहता है ब्राह्मण समाज बिखरा है सब एक है
नीलकंठ महाराज ने कहा कि जो भी ब्राह्मण सनातन धर्म को अपने समाज को लेकर चलेगा अपने समाज अपने धर्म के विषय में सोचे आवाज बनकर आगे आएगा। नीलकंठ सेवा संस्था की पूरी टीम उस प्रत्याशी के हमेशा साथ खड़े रहेगी। सभी समाज को एकजुट कर विजय राह में पहुंचने में मदद करेंगे ये हमारा वादा है।
आयोजन में सभापति प्रमोद दुबे, भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे, सरिता दुबे, अंजय शुक्ला कांग्रेस पार्षद ज्ञानेश शर्मा एवं सभी समाज प्रमुख उपस्थित रहे। यह आयोजन अरुण शुक्ला जी, अविनाश शुक्ला जी की अध्यक्षता एवं सभी विप्रो के सहयोग से संपन्न हुआ।