सनातन न्यूज़
- 21-Sep-2024
- By : Reporter
केंद्र सरकार सनातन धर्म रक्षा आयोग का करे गठन तिरुपति बालाजी प्रसादम लड्डू में चर्बी वाला घी मिलाना महापाप की है।
विश्वविख्यात मंदिर तिरुपति बालाजी में 'प्रसादम' लड्डू में आंध्र प्रदेश की पूर्व सरकार मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी द्वारा चर्बी , मछली के तेल मिले हुए घी का स्तेमाल कर भगवान को भोग लगाना श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करना महापाप है जगन मोहन रेड्डी के ऊपर तत्काल कार्यवाही हो। और केंद्र सरकार भारत में सनातन धर्म रक्षा आयोग का गठन करे। नीलकंठ महाराज ने बताया कि विधर्मियो द्वारा लगातार सनातन में प्रहार करना। सनातन के देवी
“भारत के सभी मठ मंदिर को सरकारी हस्तक्षेप से मुक्त किया जाए .”
देवताओं का अपमान करना , शोभा यात्रा में पत्थराव, मूर्तियों को खंडित करना। पालघर जैसे घटना में दो साधुओं की हत्या करना, प्रसाद में चर्बी मिलाना ,हिंदुओ के ऊपर लगातार प्रहार हो रहा है इसको केंद्र सरकार गंभीरता से ले और एक सनातन धर्म रक्षा आयोग का गठन करे। और दोषियों के ऊपर तत्काल कार्यवाही करे। नही तो हिंदू अब शांत बैठने वाले में से नही है सड़क से लेकर संसद तक उतर जायेगा हिंदू।