सनातन न्यूज़
- 13-May-2024
- By : Reporter
श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे विधायक पुरंदर मिश्रा
रायपुर स्टेशन रोड नहर पारा नीलकंठ विहार स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे विधायक पुरंदर मिश्रा.
महादेव जी दर्शन कर प्रदेश वासियों के लिए प्रार्थना की । पुरंदर मिश्रा जी महादेव जी का पंचामृत से अभिषेक , पूजार्चना किया। साथ ही नीलकंठ विहार कॉलोनी वासियों ने विधायक पुरंदर मिश्रा का स्वागत सम्मान किया।
“राजधानी रायपुर में प्राचीन मंदिर में आता है श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर.”
width:700px" />
श्री नीलकंठ सेवा संस्था के संस्थापक एवं धर्म संसद आयोजक पंडित नीलकंठ महाराज ने बताया की जब पुरंदर मिश्रा जी का रायपुर शहर के उत्तर विधानसभा क्षेत्र से टिकट फाइनल हुआ था तब सर्व प्रथम श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में महादेव जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। आज बाबा जी के दर्शन कर प्रदेश वासियों के लिए खुशहाली की कामना की।