सनातन न्यूज़
- 21-Mar-2024
- By : Reporter
मौदहापारा में हुई घटना का जायज़ा लेकर पीड़ित से मुलाकात करने हॉस्पिटल पहुंचे, विधायक पुरंदर मिश्रा एवं धर्म संसद आयोजक नीलकंठ महाराज
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित मौदहापारा में विगत तीन दिन पहले सनातनी हिंदू रवि रक्सेल को शांतिदूत ने बुरी तरह से मारकर नाली में फेक दिया था। रवि रक्सेल से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे उत्तर विधान सभा के विधायक पुरंदर मिश्रा जी एवं श्री नीलकंठ सेवा संस्था के संस्थापक एवं धर्म संसद आयोजक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी महाराज जी ने पीड़ित से मुलाकात कर संपूर्ण जानकारी ली बाद में मोधापारा थाना में थाना प्रभारी से तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
विधायक पुरंदर मिश्रा ने बताया कि इस प्रकार की घटना को बरदास नही किया जाएगा। इस घटना में तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। मिश्रा जी ने कहा कि वर्तमान की
“उपद्रियो पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए .”
सरकार माननीय विष्णुदेव की सरकार है और यहां किसी प्रकार का क्राइम छत्तीसगढ़ में नही होने देंगे। सनातन धर्म को लेकर लगातार कार्य करने वाले सनातनी की आवाज बनकर निरंतर नीलकंठ महाराज आगे आते है नीलकंठ महाराज ने बताया कि जो रवि रक्सेल के साथ हुआ यह पहली घटना नहीं है इसके पहले भी कई घटना हो चुकी लगातार हिंदुओ को टारगेट बनाया जा रहा है। ऐसी घटना में तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए। दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। प्रशासन से भी मांग की जा रही हैं दोषियों को ऐसे छोड़ दिया गया तो इनका हौसला और बुलंद होता जायेगा। साथ में प्रीतम महानंद, जयदीप पांडेय, गुणानिधि मिश्रा आदि उपस्थित रहे।