सनातन न्यूज़
- 12-Mar-2024
- By : Reporter
*श्री नीलकंठ सेवा संस्था विधानसभा चुनाव के तर्ज में इस बार लोकसभा चुनाव में भी सनातनी प्रत्याशी को जिताने के लिए प्रचार प्रसार में उतरेगी*
श्री नीलकंठ सेवा संस्था छत्तीसगढ़ की टीम विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से सनातन के प्रचार प्रसार सनातनी प्रत्याशी को जिताने के लिए जिस प्रकार से मेहनत की थी उसी प्रकार लोकसभा चुनाव में भी पूरी टीम काम करेगी।
shri neelkanth seva sanstha
श्री नीलकंठ सेवा संस्था के संस्थापक नीलकंठ महाराज ने बताया कि 2023 में जो विधानसभा चुनाव हुआ था उस चुनावी वातावरण को सनातनी वातावरण में निर्मित करने में संस्था की अहम भूमिका रही थी साथ सनातनी प्रत्याशी को जिताने की मुहिम श्री नीलकंठ सेवा संस्था की टीम ने पूरे प्रदेश में कार्य को किया था जिसमे सफलता भी मिली और कई सनातनी प्रत्याशी जीत कर आए। संस्था को टीम सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर में भी कार्य करती है संस्था की पूरी टीम तीन भाग में विभाजित होकर कार्य करती पहली टीम हर वार्ड कॉलोनी में जा जा कर सभी वोटर को
“हिंदू राष्ट्र घोषित करने, समान नागरिकता कानून, गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने, मठ मंदिर संरक्षण, गुरुकुल परंपरा को पुनः स्थापित करने जैसी कई अहम मुद्दे को लेकर संस्था मैदान में।उतरेगी।.”
सनातनी प्रत्याशी को वोट डालने के लिए प्रेरित करती है और साथ हर वार्ड में सभा अरेंज करवाते है उस सभा को नीलकंठ महाराज संबोधित करते है और समस्त सनातनियों से अपील करते है को विधर्मी को वोट न दे जो सनातन धर्म के लिए आवाज बनकर आगे आए उसे ही वोट दे। और तीसरी टीम सोशल मीडिया में एक्टिव रहती है जो केवल सनातनी प्रत्याशी को जिताने के लिए लोगो से सोशल मीडिया के माध्यम से अपील करते है।
NEELKANTH TRIPATHI MAHARAJ
इसी प्रकार लोकसभा चुनाव में भी श्री नीलकंठ सेवा संस्था और मजबूती से मैदान में उतर कर सनातन धर्म के लिए कार्य को करेगी। नीलकंठ महाराज ने बताया कि इस बार हिंदू राष्ट्र घोषित करने, समान नागरिकता कानून, गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने, मठ मंदिर संरक्षण, गुरुकुल परंपरा को पुनः स्थापित करने जैसी कई अहम मुद्दे को लेकर संस्था मैदान में।उतरेगी।