सनातन न्यूज़
- 12-Mar-2024
- By : Reporter
एक दूसरे को अभिनंदन करते दो सनातनी योद्धा विधायक टी राजा सिंह एवं धर्म संसद आयोजक नीलकंठ महाराज
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विधायक टी राजा सिंह का आगमन हुआ यहां विशाल धर्म सभा का आयोजन में सनातानियो को संबोधित करने के लिए टी राजा सिंह का आगमन हुआ है छत्तीसगढ़ सनातनी योद्धा पंडित नीलकंठ त्रिपाठी महाराज ने टी राजा सिंह से मुलाकात की छत्तीसगढ़ को पूर्णतः भगवा मय करने को लेकर चर्चा हुई
“समस्त हिन्दू संगठनों को एक करने की हुई चर्चा.”
एक घंटे की मुलाकात में सनातन धर्म को लेकर कैसे काम किया जाए। युवाओं को अपने धर्म के प्रति कैसे जागरूक किया जाए इस विषय में चर्चा हुई। साथ में हिंदू जनजागृति समिति के सुनील घनवट, मिशन सनातन के मदन मोहन उपाध्याय, डॉ अजय त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। आगामी हिंदुत्व के आयोजन को लेकर भी कई मुद्दों में चर्चा हुई।