सनातन न्यूज़
- 12-Mar-2024
- By : Reporter
वृंदावन के सूरज महाराज प्रभु श्री राम के लिए गायेंगे बधाई गीत, नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में होगा भव्य आतिशबाजी
रायपुर स्टेशन रोड नहर पारा स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में 22 जनवरी राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भजन संध्या, आतिशबाजी, एवं भव्य महाराती का आयोजन रखा गया है। जिसमे वृंदावन से
“प्रभु श्री राम जी की होगी भव्य महाराती.”
सूरज महाराज जी का आगमन हुआ है अपने भजनों से प्रभु श्री राम जी के लिए बधाई गीत की प्रस्तुति देंगे। श्री नीलकंठ सेवा संस्था द्वारा बड़े धूम धाम से 22 जनवरी को शाम 6 बजे से मनाया जाएगा।