सनातन न्यूज़
- 08-Jan-2024
- By : नीलकंठ सेवा संस्था
सनातन धर्म को मानने की इस स्कूल में दी जा रही शिक्षा वार्षिक उत्सव में सनातन को मानने की सलाह दी।
रायपुर के भारत माता चौक के पास स्थित विनियम उच्चतर माध्यमिक शाला में वार्षिक उत्सव में उपस्थित हुए श्री नीलकंठ सेवा संस्था के संस्थापक *पंडित नीलकंठ त्रिपाठी महाराज* जी एवं संरक्षक *श्री सच्चिदानंद उपासने जी*
नीलकंठ महाराज ने सभी बच्चों और उनके परिजनों से 22 जनवरी को बड़े धूम धाम से दिवाली मनाने की अपील की साथ
““22 जनवरी को अपने घर को दिया से रोशन करने को कहा.”.”
ही परिजनों को अपने बच्चो को सनातन धर्म से जुड़े रखने के लिए प्रतिदिन पूजा करके घर से फिर बाहर बच्चो भेजने को कहा। और कहा की पूरे विश्व में केवल सनातन धर्म ही सबसे पवित्र और पुराना है कहा की जो बच्चा बचपन से सनातन धर्म को फॉलो करता है वो कभी लव जिहाद और धर्मांतरण के जाल में नही फसेगा।