logo
मि - ना

हमारे बारे में

श्री नीलकंठ सेवा संस्था छतीसगढ़

श्री नीलकण्ठ सेवा संस्था सनातन धर्म के विस्तार एवं सनातन धर्मियो को एक जुट करने में यथा संभव प्रयासरत रहा है और आगे भी रहेंगे। क्योकि संस्था का एक ही उद्देश्य है जब सनातन धर्म मजबूत होगा तो हिंदुत्व अपने आप मजबूत होने लगेगा। हमारी संस्था संतो को सनातन धर्मियो का नेतृत्व करने के लिए प्रेरित करती है संतो के मार्गदर्शन में हिंदुत्व के लिए कार्य करने के लिए सनातनियो को प्रेरित करती है। अभी वर्तमान में कालीचरण महाराज के ऊपर लगे राजद्रोह की धारा हटाने एवं तत्काल प्रभार से रिहा करने की मांग को लेकर श्री नीलकण्ठ सेवा संस्था निरंतर आंदोलन कर रही है।

यह प्रमाणित किया जाता है श्री नीलकंठ सेवा संस्था छत्तीसगढ़ सोसायटी के कामकाज का प्रबंध, सोसायटी के विनियमों द्वारा गवर्नर, परिषद, संचालको समिति या धाशी - निकाय को सौपा गया है, जिनके नाम, पते तथा उपजीविका नीचे विनिद्रिष्ट की गई है । महाशिवरात्रि महोत्सव, नवरात्रि, गणेश चतुर्थी, श्री राम नवमी, हनुमान जन्मोत्सव, श्रावण महोत्सव आदि त्योहारों को बड़े धूम धाम से मनाया जाता है।

संस्था के द्वारा निरंतर चल रहे कार्य -

  • कन्यादान : - जिस परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी बेटी की शादी करने में असमर्थ माता पिता की सहयोग कर बेटी की शादी करवाते है ।
  • रोजगार प्रकोष्ठ : - संस्था द्वारा छत्तीसगढ़ में बहुत से बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास ।
  • अन्नदान महादान : - संस्था द्वारा महादेव की रसोई के माध्यम से लगातार जरूरतमंदों को भोजन करवाया जा रहा है।
  • वस्त्र वितरण : - महादेव की रसोई के माध्यम से जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण किया जाता है ।
  • गौ सेवा : - संस्था द्वारा गौ माता कि सेवा गौशाला में निरंतर चल रहा है ।
  • सनातन धर्म विस्तार के लिए कार्य : - संस्था द्वारा सनातन धर्मियो में एकजुटता लाने एवं सनातन धर्म के विस्तार के लिए। यथा संभव कार्य किया जा रहा है ।
महादेव की रसोई

महादेव की रसोई कोरोना काल महामारी जब पूरे देश मे बुरी तरह फैली हुई थी तब से महादेव की रसोई के माध्यम से भोजन एवं वस्त्र जरूरत मंदो को वितरण किया जाता है। जब लॉक डाउन में पूरा शहर बंद रहता था लोगो को खाने पीने की व्यवस्था नही हो पाती थी हॉस्पिटल में कोरोना मरीज के साथ जो अटेंडर रहते थे उनको भोजन नही मिल पाता था। तब श्री नीलकंठ सेवा संस्था की सेना मैदान में उतर कर स्वयं से भोजन बनाकर पैकेट्स तैयार कर सभी हॉस्पिटल में पहुचाती थी साथ फुट पथ में बैठे गरीब लोगों को भी भोजन की व्यवस्था करवाती थी। अभी प्रति रविवार भोजन वितरण महादेव की रसोई के माध्यम से किया जाता है।

image
संस्था आंदोलन

श्री नीलकंठ सेवा संस्था

श्री नीलकंठ सेवा संस्था जब भी सनातन में प्रहार करता है संस्था के संस्थापक पूज्य नीलकंठ त्रिपाठी महाराज जी तुरंत विरोध करते है और उनकी पूरी टीम मैदान में उतर कर अपने धर्म की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ती हैं |

हमसे जुड़े खबर और घटनाएँ
shape shape shape shape shape shape