
श्री नीलकंठ सेवा संस्था
श्री नीलकंठ सेवा संस्था निरन्तर जन सेवा के कार्य को करती आ रही है ।
श्री नीलकण्ठ सेवा संस्था सनातन धर्म के विस्तार एवं सनातन धर्मियो को एक जुट करने में यथा संभव प्रयासरत रहा है और आगे भी रहेंगे। क्योकि संस्था का एक ही उद्देश्य है जब सनातन धर्म मजबूत होगा तो हिंदुत्व अपने आप मजबूत होने लगेगा। हमारी संस्था संतो को सनातन धर्मियो का नेतृत्व करने के लिए प्रेरित करती है संतो के मार्गदर्शन में हिंदुत्व के लिए कार्य करने के लिए सनातनियो को प्रेरित करती है।
श्री नीलकंठ सेवा संस्था छत्तीसगढ़ सोसायटी के कामकाज का प्रबंध, सोसायटी के विनियमों द्वारा गवर्नर, परिषद, संचालको समिति या धाशी - निकाय को सौपा गया है...
सोसायटी के उद्देश्य निम्नलिखित होंगे -
- सनातनियों को एकजुट करने एवं सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए सनातानियो को जागृत करना |
- केंद्र शासन या राज्य शासन द्वारा प्रसारित कार्यक्रमों का शासन की योजनाओ क्रियान्वय व संचालन करना ।
- युवाओ को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना ।
- सामाजिक विकाश के लिए योगदान करना ।
- सामाजिक कल्याण हेतु युवाओ मे एकता की भावना जागृत करना ।
- युवाओ के कल्याण के लिए कार्य करना ।
- जनहित एवं शासकीय योजनाओ का पालन करना ।
- शासकीय योजनाओ की जानकारी से लोगो को अवगत करना । Read More
श्री नीलकंठ सेवा संस्था
संस्था के द्वारा निरंतर चल रहे कार्य
श्री नीलकंठ सेवा संस्था (छत्तीसगढ़)
सभी सनातानियो को एकजुट करने एवं सनातन धर्म का प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए संस्था का फॉर्म भरें व हमसे जुड़ें |

